Drug Smuggler Arrested : 30 ग्राम ब्राउन पाउडर समेत तस्कर को बीएसएफ के जवानों ने किया गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत खंडुआ में 115 फोर्स के जवानों ने सोमवार को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 30 ग्राम ब्राउन पाउडर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी इस ड्रग को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। इसके बाद जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के पास से नशीले पदार्थ बरामद किेये गये। इसके बाद जवानों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को सीमा चौकी ले गये। आरोपी की पहचान अबू ताहेर के रूप में हुई है। वह मुर्शिदाबाद जिला का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को 20 वर्ष कठोर कारावास

गौरतलब है कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसे ब्राउन पाउडर एक भारतीय तस्कर अनीसुर रहमान ने दिया था। इसके बाद उसने इसे बांग्लादेश के चपाई नवाब गंज निवासी एक बांग्लादेशी सुहान शेख को सीमा पार कर देने को कहा था। इस काम के लिए उसे 2000 रुपये मिलने वाले थे लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे पहले ही पकड़ लिया। इसके बाद उसे जब्त मादक पदार्थ सहित लालगोला थाना को सौंप दिया गया। वहीं दक्षिण बंगाल सीमा के प्रवक्ता ने बीएसएफ जवानों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उनके जवानों द्वारा ड्यूटी पर दिखाई गई सतर्कता को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से किसी भी सूरत में तस्करी का सहारा नहीं लेने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जवान सीमा पर तस्करी या किसी अन्य प्रकार का अपराध नहीं होने देंगे और इसमें शामिल लोगों को नहीं बख्शेंगे।

drugsinternational smugglingmurshidabad