नेपाल में कांप रही धरती, बझांग जिले में लोगों ने पूरी रात सड़क पर गुजारी

काठमांडू : नेपाल के पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं। यहां के बझांग जिले में मंगलवार दोपहर दो बार आए शक्तिशाली भूकंप से लोग भयभीत हैं। जिले में 100 से अधिक घरों को क्षति पहुंची है। बझांग जिले में रह-रह कर महसूस रहे झटकों की वजह अधिकाशं लोगों ने पूरी रात सड़क पर काटी। नेपाल में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट और 3 बजकर 6 मिनट पर आए भूकंप का असर भारत तक महसूस हुआ। दिल्ली-एनसीआर में धरती हिल गई। राष्ट्रीय भूकंप मापन केन्द्र के मुताबिक इन दोनों भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 और 6.3 रही। इसके बाद रात को और आज सुबह तक हल्के झटके महसूस किए गए। बझांग के जिला अधिकारी नारायण पाण्डे का कहना है कि अब तक 135 घरों में दरार आने या उनके पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। भगदड़ में एक व्यक्ति के मौत हो गई। भूकंप का सबसे ज्यादा असर बझांग के तालकोट और चैनपुर में हुआ है।

 

ये भी पढ़ें : 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाया पतरातू डैम का जलस्तर