ईडी ने फर्जी वैक्सीन मामले में देवांजन के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

1 साल 10 महीने बाद चार्जशीट दाखिल की गयी है।

कोलकाता: फर्जी वैक्सीन मामले में ईडी ने फर्जी आईएएस देवांजन देव समेत दो लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में देवांजन और उसके साथी कंचन देव का नाम है।

आरोप है कि दोनों ने इस मामले में धोखाधड़ी की है। देवांजन पर फर्जी आईएएस पहचान का इस्तेमाल कर तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी के अधिकारियों ने 55 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है।

इसमें 26 गवाहों के नाम हैं। 1 साल 10 महीने बाद चार्जशीट दाखिल की गयी है। देवांजन इस समय प्रेसीडेंसी जेल में हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक उसे इस मामले के अन्य आरोपियों से अलग रखा गया है।

गौरतलब है कि जून 2021 में कस्बा में फर्जी टीकाकरण शिविर चलाने के आरोप में कस्बा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके बाद जांच में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे सामने आए थे। बाद में इस मामले में लालबाजार खुफिया विभाग ने जांच को अपने हाथ में ली। फर्जी मामले में देवांजन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

fake vaccination campFake Vaccine CasesUse of fake IAS identityफर्जी आईएएस पहचान का इस्तेमालफर्जी टीकाकरण शिविरफर्जी वैक्सीन मामले