ED ने दूसरे दिन भी धीरज साहू से की 5 घंटे तक पूछताछ!

 

रांची : झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से मन‍ी लॉन्‍ड्र‍िंग के एक मामले में 11 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह मामला भूमि धोखाधड़ी से जुड़ा है जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाल में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि साहू पूछताछ का सामना करने के लिए रविवार को लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए। ईडी ने 10 फरवरी को उनसे करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि साहू करीब 3 बजे रांची स्थित ईडी के कार्यालय में दाखिल हुए थे और 8:30 बजे पर बाहर निकले। 

 

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की याचिका पर HC में हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 27 फरवरी को

 

 

ईडी कार्यालय से बाहर आने पर साहू ने कहा, ”कुछ कागजी कार्रवाई चल रही है और मैंने उनके साथ सहयोग किया।” अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने साहू से सोरेन के साथ कथित संबंध और पिछले महीने तलाशी के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास में मिले लग्जरी कार के बारे में बयान दर्ज किया। अधिकारियों के अनुसार ईडी के अधिकारियों को दक्षिणी दिल्ली स्‍थ‍ित संपत्ति से कार की चाबी मिली थी और वहां छापेमारी पूरी होने के बाद वे वाहन को अपने साथ ले गए. साहू ने शनिवार रात पूछताछ के बाद पत्रकारों को बताया कि पूछताछ जब्त लग्जरी वाहन से संबंधित थी. उन्होंने कहा, ‘ज्यादा कुछ नहीं है… जब्त गाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री की नहीं है और किसी और की है… जांच जारी है।’