हाथी ने किया ऑटो व बाइक सवारों पर हमला, बाल-बाल बचे दर्जनों लोग

रांची : रांची के अनगड़ा में हाथी ने बीच सड़क पर एक ऑटो व बाइक सवार पर हमला कर दिया. इस हमले से एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे. लेकिन ऑटो पलट गया है, इसके साथ ही जो सामान ऑटो से लेकर जाया जा रहा था वह भी पूरी तरह से बीच सड़क पर बिखर गया है.बता दे कि झारखंड में आये दिन हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. अक्सर जंगलों से भटककर हाथी मुख्य सड़क पर निकल जाते हैं और जान-माल की क्षति पहुंचाते हैं. वही गुस्से में हाथी ने आटो व बाइक को तहस-नहस कर दिया. अचानक हुए हाथी के हमले से आटो व बाइक में सवार लोग वाहन छोड़कर किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे.  हाथी ने आटो में रखा दैनिक उपयोग की वस्तु व खाद्यान्न को बर्बाद कर दिया. वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद हाथी सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया. जिससे गोला-कोरांबे मार्ग में एक घंटा तक आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. रोड में हाथी को देख लोग वापस लौट गये. सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि हथिनी अपने बच्चे के खो जाने से परेशान लगातार पिछले कई दिनों से लोगों पर हमला कर रही है.

 

ये भी पढ़ें :  चाईबासा पुलिस को उड़ाने के लिए नक्सलियों नें जंगल में बिछा रखें थे 11 IED बम