चपरासी पद के लिए इंजीनियरों ने दिया साइकिल टेस्ट

केरल : केरल में पिछले दिनों चपरासी पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई। उस पद पर अप्लाई करने के लिए भारी तादाद में हाई एजूकेटेड उम्मीदवार लाइन में देखे गए हैं।

केरल के एर्नाकुलम में शुक्रवार की सुबह चपरासी की नौकरी के लिए काफी युवाओं एक लाइन में खड़े देखा गया । चौंकाने वाली बात ये थी कि इनमें से बहुत सारे युवाओं में कोई बी.टेक था तो कोई ग्रेजुएट  ये सभी चपरासी पद पर नौकरी पाने के लिए साइकिल टेस्ट देने पहुंचे थे।

केरल के सरकारी कार्यालय में चपरासी पद पर नौकरी के लिए योग्यता 7वीं पास मांगी गई थी। साथ ही, जारी किये गये विज्ञापन में यह भी बताया गया था कि उम्मीदवार को साइकिल चलाना आता हो । इतनी कम योग्यता की अर्हता होने के बावजूद इस नौकरी के लिए पढ़े लिखे युवा पहुंचे हुए थे।

केरल देश का सबसे शिक्षित राज्य माना जाता है लेकिन यहां बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है-

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक साल 2022 में कुल 5.1 लाख लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया है, जिनमें 3.2 लाख महिलाएं हैं जो कि देश में सबसे ज्यादा है. हालत ये है कि केरल में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2022 में एक आंकड़े में यहां 40 लाख बेरोजगारों की संख्या बताई गई थी.

jobkerlayouth