आबकारी विभाग ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

जमशेदपुर : जमशेदपुर में आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. बता दे की सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लालभट्टा इलाके मे ये अवैध धंधा चलाया जा रहा था. जिसपर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए वहां छापेमारी की. इस छापेमारी में 17 पेटी तैयार अवैध नकली विदेशी शराब को जब्त किया गया. साथ ही अलग अलग शराब के ब्रांड के नकली स्टिकर एवं पैकिंग मैटेरियल को भी जब्त किया हैं. वहीं बरामद शराब की अनुमानित मुल्य 1.50 लाख रुपये की बताई जा रही है. वही अब इस मामले पर आबकारी विभाग कार्रवाई कर रही है. हालांकि इसमें किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई हैं,लेकिन
इसे लेकर छापेमारी जारी है.

 

ये भी देखें : बंगाल शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार : न्यायाधीश गांगुली को केस की सुनवाई से हटाने पर राजनीतिक जंग