स्कूल के प्रयोगशाला में विस्फोट, शिक्षका समेत कम से कम 10 छात्राएं बीमार

कोलकाता: स्कूल की प्रयोगशाला में अमोनिया से भरा एक जार फट गया। इस घटना में शिक्षका समेत कम से कम 10 छात्र गंभीर रूप से बीमार हो गए। यह घटना सोमवार को उत्तर 24 परगना के बशीरहाट उपखंड के टाकी नगरपालिका में टाकी षष्ठीचरण नीलमाधव हाई गर्ल्स स्कूल में हुई। बीमार छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से छात्राओं में दहशत फैल गयी है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को अर्णब गुहा दास नाम के शिक्षक ने 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों के साथ स्कूल के प्रयोगशाला कक्ष का ताला खोला। छात्र व्यावहारिक प्रयोगों के माध्यम से सीख रहे थे। उसी समय अमोनिया गैस से भरा एक जार फट गया। तेज आवाज सुनकर विद्यालय के अन्य शिक्षका व छात्राएं दौड़कर आये।

उन्होंने आकर बीमार शिक्षकों और छात्राओं को बचाया। उन्हें टाकी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। स्कूल सूत्रों के मुताबिक, प्रयोगशाला काफी दिनों से बंद थी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अमोनिया कंटेनर में विस्फोट कैसे और क्यों हुआ।

chemical accident