अंधविश्वास पर भारी पड़ी आस्था, नंदी महाराज Ranchi में पी रहे है दूध, Video हुआ Viral

रांची : सावन का महीना पवन करे शोर, जियरा रे झूमे ऐसे जैसे वन मा नाचै मोर..फिल्म मिलन का यह गाना आपने सुना ही होगा. क्यूंकि सावन शुरू होते ही चारों तरफ सबकुछ विशेषकर हरा भरा दिखायी देता है. प्रकृति जहां हर ओर मुस्‍कुराती हुई दिखती है. वहीं लोगों का भी मिज़ाज़ मस्ती और पूजा पाठ में लीन रहता है. सावन के महीने में चारो ओर हरियाली फैली रहती हैं, जिसे देखकर आंखों को बहुत सुकून मिलता है. इतना ही नहीं इस महीने में सुहागिन महिलाएं भी हरे रंग के कपड़े, गहने जैसे चूड़ियां आदि पहनती हैं. इसी हरे रंग के साथ तैयार होकर सुहागिन महिलाएं सज संवरकर शिव मंदिर पूजा-पाठ के लिए जाती हैं. साथ ही सावन शुरू होते ही बाजारों में दुकानें भी हरी चूड़ियों से सज जाती हैं. सावन का महीना आते ही इसकी तैयारी में लोग जुट जाते हैं. शिवभक्त अपने आराध्य की भक्ति में लीन हों गए है. वही राजधानी रांची में श्रद्धालु भोले की भक्ति में डूबे नजर आ रहे है. सावन की पहली सोमवारी पर हर तरफ भक्ति की बयार बहती दिखी. इसी दौरान रांची के डोरंडा 56 सेट स्थित श्रीराम मंदिर में स्थित शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज पानी और दूध का सेवन करने लगे. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी, वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में पहुंच करभगवान नंदी की आस्था में जुट गए. वही भक्तों का तांता उस मंदिर में उमड़ पड़ा. हर कोई कटोरी में दूध और चम्मच लेकर नंदी महराज को दूध पिलाने पहुंच गए.

 

ये भी पढ़ें :  सांसद गीता कोड़ा नें रेल प्रबंधक व उपायुक्त के साथ की बैठक