खांटू श्याम की दर्शन करने निकले परिवार की भयानक सड़क हादसे में मौत

गाजियाबाद के बहरामपुर में चार पहिया वाहन और खाली स्कूल बस के आमने-सामने की टक्कर में एक पूरा परिवार उजड़ गया। बताया जा रहा है कि एक ही छह लोग इस हादसे में मौत हो हई। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार कई दिनों से खांटू श्याम जी के दर्शन करने की योजना बना रहा था। तय हुआ कि सबसे छोटे जितेंद्र का परिवार घर की रखवाली के लिए रुकेगा। वहीं बड़े दोनों भाइयों नरेंद्र और धर्मेंद्र का परिवार मंगलवार को इस यात्रा पर जाएगा। चूंकि रास्ता लंबा था इसलिए परिवार के लोग सभी तैयारियां कर सुबह पांच बजे निकले।

मृतकों की पहचान नरेंद्र यादव (42), अनिता (38), दीपांशु (17), हिमांशु (11), बबिता (30), परी (10) के रूप में हुई है। इनमें से धर्मेंद्र यादव और उनका बेटा कार्तिक जिंदा तो बच गए, लेकिन उनकी स्थिति काफी नाजुक है। आलम यह है कि इस घटना की खबर से ही पूरे गांव में मातम पसर गया है जिस घर में बच्चों की किलकारियां और खेलने कूदने की आवाजें गूंजती थीं, आज रूदन और मातम का माहौल है। पड़ोसियों के मुताबिक गांव में इन भाइयों का परिवार इकट्ठा रहता था। परिवार के सभी लोग बड़े मिलनसार थे।

#road accidentghaziabad accident