बेटी के पढ़ाई नहीं करने पर पिता ने शिक्षक को पीटा

बीरभूम : एक जमाने में पढ़ाई न करने पर शिक्षक विद्यार्थियों को सजा देते थे। कई बार मार भी पड़ जाती थी। लेकिन अब समय से 360 डिग्री पलट गई है। अब विद्यार्थी के पढ़ाई न करने सजा शिक्षक को मिलती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बीरभूम से जहां एक छात्रा ने पढ़ नहीं की थी। इसीलिये उस विद्यालय की पारा शिक्षिका के पति ने इतिहास की शिक्षिक की पीटाई कर दी। यह घटना बीरभूम के पारुई थाना अंतर्गत बंधनवाग्राम हाई स्कूल की है।

जानकारी के अनुसार शिखा दास उस स्कूल की पारा शिक्षिका हैं। उनकी बेटी अपराजिता दास नौवीं कक्षा की छात्रा है। कथित तौर पर, इतिहास के शिक्षक उत्तम साहा ने कुछ छात्रों को पढ़ाई न करने पर कक्षा के बाहर कान पकड़कर खड़ा कर दिया। उनमें शिखा की बेटी भी शामिल थी। इसके बाद मंगलवार सुबह जब उत्तम साहा स्कूल आ रहे थे तभी उन्हें जमकर पीटा गया। आरोप है कि शिखा दास के पति ने उनकी पिटाई कर ही। इस घटना की जानकारी होते ही उस विद्यालय में हलचल मच गई। आरोप यह भी है कि कुछ ग्रामीणों समेत छात्रों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर ने कहा कि मैं स्कूल आया और सुना कि हमारी एक छात्रा के पिता ने हमारे स्कूल के इतिहास के शिक्षक की पीटाई कर दी है। मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

mob lynching