राजभवन के पास लगी भीषण आग, एक व्यक्ति घायल

फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

कोलकाता : महानगर कोलकाता स्थित राजभवन के पास आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार राजभव के पास शराफ भवन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। शराफ भवन की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगी।

इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीएम मौके पर पहुंच गई। आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

इधर, घटनास्थल का जायजा लेने के लिए राज्यपाल सी वी आनंद बोस अपने सरकारी आवास से बाहर आए। डलहौजी इलाके में स्थित शराफ भवन में सुबह 10 बजकर 5 मिनट भीषण आग लगी थी ।

घटना स्थल पर पहुंचे राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि मैं अग्नि शमन दल के उन जांबाजों को बधाई देता हूं जिन्हों ने स्थिति का डटकर सामना किया।

बहुत ही कम समय में बहुत ही पेशेवर तरीके से आग पर काबू पा लिया। हमें खुशी है कि कोई हता-हत नहीं हुआ है। एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे राजभवन डिस्पेंसरी के डॉक्टरों द्वारा तत्काल चिकित्सा दी गई। अधिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

letes news of west bengalletest news of bengalletest news of kolkata