टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, इरफान अंसारी ने मुआवजा देने का दिया निर्देश

जामताड़ा शहरी क्षेत्र के श्रीपल्ली मोहल्ला स्थित टेंट हाउस के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गयी।

जामताड़ा : जामताड़ा शहरी क्षेत्र के श्रीपल्ली मोहल्ला स्थित टेंट हाउस के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गयी। काफी देर तक शहर के बीचोबीच अगलगी की घटना से अफरातफरी का माहौल रहा। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने टेंट हाउस के मालिक और आसपास के थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बुझाने का प्रयास प्रारंभ किया लेकिन पानी की कमी होने के कारण अग्निशमन वाहन और नगर पंचायत का पांच वाटर टैंकर को मौके पर भेजा गया।सुबह करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। टेंट हाउस चलाने वाले पीड़ित व्यवसायी के मुताबिक आग की इस घटना में करीब 30 से 40 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। क्योंकि गोदाम होने के कारण टेंट का सारा समय यहीं रखा हुआ था और सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घर में कोई बिजली का कनेक्शन नहीं था इसलिए आग किन कारणों से लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

 

इसे भी पढ़ें : अफसर अली, समेत 7 लोग गिरफ्तार,कोर्ट में आज होगी पेशी

 

मुआवजा देने का दिया निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक इरफान अंसारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल व सीओ मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक इरफान अंसारी ने प्रशासन को नुकसान का पता लगाने और मुआवजा देने का निर्देश दिया। वहीं थाना प्रभारी को अगलगी की कारण का जांच कर अगर किसी ने लगाया है तो उसपर कड़ी करवाई करने को कहा।वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इस मामले में पीड़िता को हर संभव सहयोग मिलेगा।नगर पंचायत के सभी कर्मी को आग बुझाने में भी लगा दिया गया है।सीओ के मुताबिक यह गोदाम लीज पर था। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और आग से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने की पहल की जाएगी।