पूर्व CM Hemant Soren से जुड़ी सरहुल झांकी को लेकर 26 लोगों पर FIR

रांची : रांची समेत पूरे राज्य में सरहुल का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी समाज के लोगों ने विभिन्न प्रकार की झांकियां निकालीं. इस बीच एक झांकी ने सबका खास ध्यान खींचा, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद नजर आ रहे थे. आपको बता दे कि सरहुल के दिन झांकी निकालने के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें : ‘बीजेपी के सारे मंत्री जेल जाएंगे, मैंने ये नहीं कहा था’ लालू की बेटी मीसा अपने बयान से पलटीं

झांकी में ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा’ के साथ-साथ ईडी-सीबीआई का भी जिक्र था. जिसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. झांकी में दिखाया गया कि झारखंड के विकास की लड़ाई में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन का शोषण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के कोतवाली थाना में दंडाधिकारी विनय कुमार के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में निकली झांकी में राजनीतिक मंशा से धार्मिक अवसर का उपयोग किया गया. धार्मिक झांकी में राजनीतिक बातों को लगाया गया. यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. इसी सब को लेकर जिलाप्रशासन की ओर से प्राथमिकी में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की समेत 26 लोगों को नामजद बनाया गया है.