रांची में अवैध बालू खनन और भंडारण को लेकर 7 पर प्राथमिकी दर्ज

रांची : रांची जिले के बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू में खनन विभाग के उड़नदस्ता टीम ने बिरदीडीह बालू घाट में छापेमारी किया। खान विभाग के विशेष सचिव हरि कुमार केसरी, खान विभाग के उप निदेशक शंकर सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह, माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के साथ थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल की टीम ने बिरदीडीह घाट में छापेमारी कर 62900 सीएफटी बालू जब्त किया गया। बिरदीडीह घाट में अवैध बालू खनन और भंडारण करने के आरोप में माइनिंग एक्ट के तहत सुषेन लोहरा, साधु महतो, प्रकाश महतो, नेपाल मुंडा, शाहरूख खान सहित दो अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

 

ये भी पढ़ें : लापुंग में हुई फायरिंग में युवक की मौत, 1 गंभीर