सिटी सेंटर-2 के पीछे लगी आग, दुकानें जलकर खाक

पीड़ितों को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता : तापस चटर्जी

कोलकाता: न्यूटाउन थाना इलाके में सिटी सेंटर- 2 के पीछे की दुकानों में शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे आग लग गयी। इस अगलगी की घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गयीं।

आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) की दो दमकल गाड़ियां और एक पानी का टैंकर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने के कराण आग लग गयी थी।  8 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की।

स्थानीय निवासियों ने जल्दी ही आस-पड़ोस के घरों से पाइप लाइन के माध्यम से दुकानों में पानी फेंकना शुरू किया। खबर मिलते ही राजारहाट- न्यूटाउन के विधायक तापस चट्टोपाध्याय मौके पर पहुंचे।

उन्होंने पीड़ितों को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि पीड़ितों को विधायक निधि से 10 हजार औऱ स्थानीय पार्षद निधि से 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Newtown Kolkata Development Authoritynewtown police station areaन्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटीन्यूटाउन थाना इलाके