औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से दो घरो में लगी आग, छह लोग झुलसे

मृतका की पहचान रीना देवी, गीता देवी और पूजा देवी के रूप में की गई है

औरंगाबाद: औरंगाबाद के जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में गुरुवार की दोपहार तीन घरों में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट  बताई जा रही है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। तीन लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े: Horrific Fire : भयावह आग के कारण लाखों सामान जलकर राख

तीनों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतका की पहचान रीना देवी, गीता देवी और पूजा देवी के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान रीना कुमारी, धीरज कुमार और रानी कुमारी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर सभी महिलाएं और बच्चे घर में सो रहे थे। इसी दौरान बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। ग्रामीणों को इसकी जानकारी बहुत देर बाद लगी लेकिन तब तक घर की महिलाएं और बच्चे झुलस गए और जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सदर एसडीओ के नेतृत्व में आग बुझाई गई और सभी को घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में एसडीएम ने तीन महिलाओं की मौत होने की पुष्टि की है।

Aurangabadfire incident