झारखंड में अग्निशमन विभाग को मिलेंगे 13 नये फायर ब्रिगेड वाहन

रांची : भीषण गर्मी के आते ही आगलगी की घटनाओं में अचानक इजाफा हो जाता है. कई जगहों पर आग अचानक विकराल रूप ले ली है जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन आग से मुकाबला करने के लिए झारखंड अग्निशमन विभाग को अब नए फायर ब्रिगेड वाहन मिलने वाले है. यह वाहनें मई महीने के अंत या जून महीने के पहले सप्ताह तक अग्निशमन विभाग को मिल जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड अग्निशमन विभाग के लिए 13 नए वाहनों के फेब्रिकेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. इस प्रक्रिया के बाद दमकल वाहनों के निरीक्षण के लिए विभाग की 4 सदस्यीय टीम महाराष्ट्र के पालघर गई है. जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग ने मोटरसाइकिल फायर टेंडर, छोटे फायर टेंडर की खरीद पर भी जोर दिया है. इसकी प्रक्रिया भी जारी है. फायर ब्रिगेड के लिए 3 हाईड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदने की प्रक्रिया पिछले एक साल से ही चल रही है. बात करें, वर्तमान समय की तो इस वक्त झारखंड अग्निशमन विभाग के पास कुल 129 फायर टेंडर छोटे-बड़े मिलाकर है. विभाग के पास 13 अन्य नए फायर ब्रिगेड वाहनों के आ जाने से कुल संख्या बढ़कर 142 हो जाएगी. वाहनों के लिए फायर ब्रिगेड के खाते में 27 करोड़ रुपए पड़े हुए है. क्रय समिति की बैठक शीघ्र होगी और टेंडरिंग की प्रक्रिया आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद पूरी होगी.

ये भी पढ़ें : “मैं चोरों को चैन से सोने नहीं दूँगा” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी