Gambling : प्राथमिक विद्यालय के मैदान में जुआ पार्टी करते पांच गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : देर रात में प्राथमिक विद्यालय के मैदान में जुआ पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने रविवार रात पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नगदी, जुए का सामान व अन्य सामान बरामद किया गया है। यह घटना तेहट्टा थाना के बेतई इलाके की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बेतई क्षेत्र के लालबाजार प्राथमिक विद्यालय में रोजाना जुआ खेला जाता था। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने रविवार रात वहां छापेमारी की और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें : बंगाल में 21 अप्रैल से राज्य में बारिश के आसार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग अब भी फरार हैं। वहीं आरोपियों की पहचान बिजन सरकार, हरिशंकर भक्त, हरकुमार शील, सुजान विश्वास और दीपेंद्रनाथ सरकार के रूप में हुई है। वे इसी इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने जुआ का बोर्ड और 4300 रुपये नकद बरामद किया हैं। इसके बाद पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर मामले में अन्य शामिल लोगों की तलाश कर रही है। तेहट्टा के एक पुलिस अधिकारी शुभतोष सरकार ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एक अभियान शुरू किया है। उस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

gamblingmurshidabadprimary school