छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने गया में अपने पूर्वजों का किया पिंडदान

पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

Bihar (गया) : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने आज अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया. शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में उन्होंने पिंडदान कर्मकांड किया. स्थानीय पंडा राजू धोकड़ी के द्वारा पूरे विधि-विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. उनकी सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वही स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे. इस संबंध में स्थानीय पंडा राजू धोकड़ी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व श्राद्ध कर्मकांड किया गया है.

 

Also Read : Jharkhand High Court ने राज्य सरकार से पूछा- विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए क्या है SOP 

पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. उन्होंने अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, मामा-मामी साहित अन्य कई पूर्वजों का पिंडदान किया है, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके. भूपेश बघेल पहली बार पिंडदान करने के लिए गयाजी पहुंचे हुए हैं. गौरतलब है कि भूपेश बघेल कल दोपहर बाद बोधगया पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत किया गया था. इसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम बोधगया में ही किया. इसके बाद आज वे गया शहर के फल्गु नदी के तट पर स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पहुंचे और अपने पूर्वजों कि मोक्ष की प्राप्ति को लेकर पूरे विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड किया.

 

Famous Vishnupad TempleFormer Chhattisgarh CM Bhupesh BaghelPind Daanreligious rituals