रांची धनबाद एक्सप्रेस वे का शिलान्यास 23 मार्च को

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास, महज दो घंटे में राजधानी से कोयलांचल का होगा सफर

सूत्रकार, उपेंद्र गुप्ता

रांची : केंद्रीय सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को रांची – धनबाद एक्सप्रेस वे का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे, यह जानकारी रांची के सांसद संजय सेठ ने अर्जेड़ा मे अपने कार्यालय मे दी, सांसद ने कहा कि करीब 6हजार करोड़ कि लागत से रांची धनबाद एक्सप्रेस वे निर्माण किया जाना है, इस एक्सप्रेस के बन जाने से रांची से धनबाद की दुरी केवल दो घंटे मे पूरी कर ली जाएगी, ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम पुराने विधानसभा के पास आयोजित किया गया है,भाजपा सांसद ने कहा कि इस एक्सप्रेस के बन के बाद धनबाद कोयलांचल और राजधानी कि दुरी ही नहीं सिमटेगी, बल्कि जिन जिलों से यह एक्सप्रेस गुजरेगी, उन जिलों की भी रांची और कोयलांचल की दुरी कम हो जाएगी।

 

पर्यटन मित्र किये गए सम्मानित

कुछ दिन पहले हुंडरू फॉल में डूब रहे 5 पर्यटकों को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाले पर्यटक मित्रों को भाजपा सांसद ने सम्मानित किया, सभी सम्मानित पर्यटक मित्रों को पूर्व सांसद महेश पोद्दार की ओर से 25 हजार का चेक दिया गया,

 

तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 5मई से

भाजपा सांसद ने बताया कि रांची लोकसभा के शहरी और ग्रामीण स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लोए पहली बार कला और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा है, यह महोत्सव 5,6,7 मई को रांची के आन्द्रे हाउस और दरभंगा हाउस में आयोजित किया जायेगा, इसमें 10 कलाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 20 मार्च से 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिंदू समाज को एकजुट करने में लगे हैं स्वामी निश्चलानंद सरस्वती