ICICI बैंक का फर्जीवाड़ा सामने आया, 2 गिरफ्तार

जामताड़ा : करोड़ों रुपए के ICICI बैंक के लगभग आधा दर्जन से अधिक बैंक खाता से अवैध ट्रांजैक्शन मामले में पुलिस ने सेल्स मैनेजर सहित दो व्यक्ति पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों में बैंक का सेल्स मैनेजर गौरव कुमार सिंह और इस खेल का स्थानीय मास्टरमाइंड उज्जवल महाता को जेल भेजा गया है। बता दें कि उज्जवल महाता ने बैंक के सेल्स मैनेजर से मिलीभगत कर 8 लोगों का खाता आईसीआईसीआई बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर खुलवाया था। उन सभी खाताधारकों का एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक आदि अपने पास रख लिया था। जानकारी के अनुसार उन खातों से करोड़ों में अवैध ट्रांजैक्शन किया गया है।

इसकी जानकारी उन खाताधारकों को तब मिली जब उनके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन संबंधित मैसेज आया था। उसके बाद खाताधारकों ने पुलिस से संपर्क किया और जांच के बाद मामला सामने आया है। मामले में अभी भी 3 लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है इस बिंदु पर भी जांच किया जा रहा है कि कहीं यह मामला हवाला ट्रेडिंग से तो नहीं जुड़ा हुआ है। इस मामले का तार बिहार से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस अभी मामले में कुछ भी नहीं बता पा रही है।