धनबाद में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश पूजा…!!

निरसा : पिछले 20 वर्षों से तालडंगा आवासीय कॉलोनी पानी टँकी के समीप गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजा पंडाल व मेला का उद्घाटन झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंगलवार देर शाम को फीता काटकर किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को बुके देकर स्वागत किया। उद्घाटन के बाद विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कमेटी के सदस्यों को बधाई दिया। विधायक महाआरती में भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें : कुर्मी/ कुड़मी समाज का हुआ हल्‍ला बोल शुरू

पूजा व मेला का आयोजन प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में किया जा रहा है। काफी आकर्षक पंडाल बनाया गया है और भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जा रहा है। मेला में झूला, चकरी सहित अन्य मनोरंजन का साधन है जिसका विशेषकर बच्चे आनंद उठा रहे हैं। इधर कमिटी के सचिव ने बताया की पिछले 20 वर्षों से वो इस आयोजन को करते आ रहे है जिसमे समाज के सभी वर्ग का साथ उनको मिल रहा है उन्होंने बताया की कमिटी के सदस्य गणेश पूजा की तैयारी दो माह पूर्व से ही शुरू कर देते है तब जाकर ये भव्य आयोजन संभव हो पाता है ,समिति के सचिव ने बताया की गणेश पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र मेले का आयोजन होता है जहां डांसिंग डॉल से लेकर जायंट व्हील का आनंद पूजा पंडाल में आए श्रद्धालु लेते है। वहीं गणेश पूजा पंडाल के पुजारी ने बताया की पूजा में भगवान भावना देखते है। जो श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान की पूजा करेंगे भगवान उनकी मनोकामना पूरी करता है।