Germany के मंत्री UPI सिस्टम के हुए मुरीद, मिर्च खरीद Online किया Payment

नई दिल्ली : जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोलकर विसिंग भारत की यात्रा पर हैं. उन्होंने दिल्ली के एक बाजार में सब्जी खरीदी. सब्जी में उन्होंने हरी मिर्ची खरीदी. इस दौरान उन्होंने यूपीआई अकाउंट से सब्जी वाले को इसका भुगतान किया. जर्मन दूतावास ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है जिसमें मंत्री को मिर्ची खरीदते हुए दिखाया गया है.भारत स्थित जर्मन दूतावास ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मिर्ची खरीद कर जर्मनी के मंत्री इतने खुश हुए कि वे इस ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम यूपीआई के मुरीद हो गए. उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में पूरी दुनिया में एक उदाहरण है. उन्होंने खुशी भी व्यक्त की और आश्चर्य भी जताया की इतने छोटे स्तर पर डिजिटल पेमेंट (UPI) स्वीकार भी किया जा रहा है. मालूम हो कि भारत में यूपीआई के माध्यम से खरीद बिक्री का काम तेजी से बढ़ा है. भारत के बाहर थाईलैंड सिंगापुर में भी यूपीआई को सरकारी स्तर पर मान्यता प्राप्त है.

 

ये भी पढ़ें : सोमवारी और नागपंचमी पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु