खूंटी की बालिका अब किसी मामले में बालकों से कम नहीं

खूंटी : बेटियां हमारे देश और समाज का गौरवशाली भविष्य हैं. अब हमारे देश की बेटियां किसी से कम नहीं है. वहीं बता दे की लड़कियां लड़कों की अपेक्षा पढ़ाई में अभी पूरे विश्व में आगे है. ऐसा हम नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय शोध की रिपोर्ट कहती है. अब पहले की तुलना में लड़के लड़कियों का भेद भाव खत्म हो रहा है. लोगों के दिमाग आज के दौर के हिसाब से विकसित कर रहा है. वहीं हम झारखण्ड की बात करते है तो यहाँ की बेटियां,महिलाये हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है.अब वह महुआ चुनना छोड़ अपने हौसले को बुलंद कर बहुत आगे निकल चुकी है. तभी तो खूंटी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 10 बच्चियों ने JEE MAINS में क्वालीफाई कर कमाल कर दिया हैं. बता दे की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, खूंटी की 10 छात्राओं ने जेईई मेंस 2022 क्वालिफाई किया है. यह उपलब्धि उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर शुरू किये गये ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम का सफल परिणाम है. 10 छात्राएं उपलब्धि हासिल कर अन्य छात्राओं के लिए भी उदाहरण बनी है. वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, खूंटी परिवार, वार्डन, शिक्षिका, सभी बच्चियों में खुशी का वातावरण है. शैक्षणिक सत्र 2021-23 में द्वितीय फेज में इंजीनियरिंग हेतु 18 एवं मेडिकल हेतु 39 कुल 57 छात्राएं नामांकित हैं, जिनमें इंजीनियरिंग की 10 छात्राओं ने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की है.  तथा सभी छात्राओं की काउंसिलिंग में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन दाखिला का प्रयास करेगी.

 

ये भी पढ़ें : भारत से लेकर न्यूयॉर्क तक, दुनियाभर में गूंज रही PM मोदी के ‘मन की बात’

 

ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है :

जिला प्रशासन इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल का परिणाम अब सकारात्मक रूप से प्रदर्शित हो रहा है. इस पहल में ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्राओं के लिए सुदृढ़ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है इसके लिए खूंटी जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आईटीआई एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है.

 

10 छात्राएं जेईई मेंस में हुई उत्तीर्ण

  •  एलिसा हास्सा
  • सोहनी बाखला
  •  एजेंल सियोन तोपनो
  •  मेरी कण्डुलना
  • सरस्वती कुमारी
  •  सुचिता सुरीन
  •  पुष्पा कण्डुलना
  • संतोषी कुमारी
  • श्रुति कुमारी
  • निशा कुमारी