मोजे में छुपाकर ला रहे थे सोना, एयरपोर्ट से 2 गिरफ्तार

कोलकाता: एक दिन पहले कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) से तस्करों के अंडरवियर से सोना बरामद हुआ था। उसके एक दिन बाद ही यानी शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को मोज़े में सोना छुपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया।

सूत्रों के मुताबिक, एक दिव्यांग यात्री के मोज़े में करीब 200 ग्राम सोना छुपाया गया था, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 11 लाख 27 हजार रुपये हैं। इस घटना में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों गोरखपुर जाने वाले थे।

सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट में मनोज साहनी और उनके साथी यात्री शैलेश निषाद सवार थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था।

इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखेंगी बंगाल की ‘मां दुर्गा’ की झांकी

यहां से दोबारा उन्हें गोरखपुर जाना था। हवाईअड्डे के ग्रीन चैनल को पार करते हुए घरेलू टर्मिनल से आने वाली इंडिगो की उड़ान 6 ई 7175 गोरखपुर जाने के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर नंबर चार से गुजर रही थी। तब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सुरक्षा प्रभारी कर्मियों ने उन दो यात्रियों की संदिग्ध हरकत पर ध्यान दिया।

मनोज साहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों और मोजों के अंदर से सोने की चार चेन और 73 ग्राम वजन की छह अंगूठियां बरामद की गईं।

सीसीटीवी फुटेज को देखकर यात्री की पहचान की गई। यात्री के पास से एक चेन, दो अंगूठी और एक कड़ा बरामद किया गया। इसका वजन लगभग 133 ग्राम है।

उसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एयर इंटेलिजेंस ब्रांच के अधिकारियों को फोन किया। आरोपियों के पास से मिले सोने जो जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग के जांच अधिकारी दोनों यात्रियों से पूछताछ की।

border tax departmentdoor frame metal detectorKolkata AirportNetaji Subhash Chandra Bose International Airportकोलकाता एयरपोर्टडोर फ्रेम मेटल डिटेक्टरनेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेसीमा शुल्क विभाग