Golden Temple Bomb Blast : स्वर्ण मंदिर के पास दूसरा बम धमाका

पंजाब : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर आज सुबह दूसरा विस्फोट हुआ है। विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब 24 घंटे में स्वर्ण मंदिर के आसपास यह दूसरा क्रूड बम विस्फोट है। यह धमाका सुबह करीब 6.30 बजे उसी जगह हुई जहां शनिवार को धमाका हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त सहित पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच के लिए नमूने एकत्र कर रही है।

इसे भी पढ़ें : Army MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

शनिवार रात से ही स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट के निवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुना गया और विस्फोट में कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। यह विस्फोट शनिवार देर रात एक खाने की जगह के पास हुआ। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात हुए विस्फोट में जिस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था वह धातु के डिब्बे में था और पुलिस अधिकारियों ने मौके से धातु के कई टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि यह पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का उपयोग कर एक आईईडी विस्फोट था। इस विस्फोट से आशंका जताई जा रही है कि स्वर्ण मंदिर की पार्किंग में बने भोजनालयों की रसोई की चिमनी में धमाका हुआ है।

 

amritsarbomb blastgolden templegolden temple blastPunjab Police