ओबीसी समुदाय को अधिकार दिलाने में सरकार विफल – राजा राम गुप्ता

 

चाईबासा : झारखंड के 7 जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य और ईडब्ल्यूएस आरक्षण 10% है, किस आधार पर नीति बनाई गई है, इसका जवाब राज्य सरकार को देना चाहिए. उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कही। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने राज्य में जिला स्तर के पदों पर नियोजन के लिए सभी जिलों में आरक्षण रोस्टर लागू किया है, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार ने ओबीसी वर्ग के साथ भेदभाव किया है. निरस्त कर दिया गया है। जबकि वही EWS आरक्षण 10% दिया जाएगा। इस तुगलक आरक्षण प्रणाली के खिलाफ राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा सरकार से अविलंब रोस्टर में सुधार करने और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश के अनुसार ओबीसी आरक्षण देने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि सभी दलों के ओबीसी विधायक ओबीसी समुदाय को अधिकार दिलाने में विफल रहे हैं। केवल ओबीसी समुदाय का उपयोग किया जाता है। सवाल यह है कि जिन 7 जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य कर दिया गया है उनमें पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूटी और दुमका जिले शामिल हैं. इन जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य क्यों किया गया? आखिर जब ओबीसी विधायक थे तो सदन में आवाज क्यों नहीं उठी? कितनी विडम्बना है कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में भी ओबीसी समुदाय को उनका वाजिब अधिकार नहीं मिला, ऐसे में एक उम्मीद थी कि मौजूदा यूपी सरकार में ओबीसी समुदाय को न्याय मिलेगा और उन्हें उनका वाजिब हक मिलेगा. सही।

 

ये भी पढ़ें :  भाजपा ने लगाया हेमंत सरकार पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप