शिक्षा प्रणाली को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं राज्यपाल: विमान बनर्जी

स्पीकर ने राज्यपाल के खिलाफ जताया गुस्सा

कोलकाता: विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद की भूमिका को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस दिन विमान बनर्जी ने जादवपुर छात्र की मौत के बारे में सुना। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को अधिक संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सीसीटीवी लगाने में ऐसी आपत्तिजनक बात क्या है? आजकल हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। कैंपस में सीसीटीवी को लेकर इतनी जटिलता क्यों? इससे गलत संदेश जाता है। वैसे, जादवपुर हॉस्टल में छात्रों की मौत को लेकर काफी दिनों से तनाव बना हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने रैगिंग को रोकने के लिए कई निर्णय लिए हैं, लेकिन कुछ छात्र कुछ मामलों में इसके कार्यान्वयन में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने छात्रों को शिक्षक दिवस पर अधिक संवेदनशील होने का भी संदेश दिया।

राज्य-राज्यपाल टकराव गहराता जा रहा है। राज्यपाल के कई फैसलों को राज्य स्वीकार नहीं कर पा रहा है। इनमें सबसे पहला है शिक्षा क्षेत्र में राज्यपाल का हस्तक्षेप। एक के बाद एक कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सीवी आनंद बोस का राज्य से टकराव चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में अध्यक्ष विमान बनर्जी ने राज्यपाल की भूमिका को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ऐसे नहीं चल सकती। राज्यपाल को बातचीत के लिए बैठना चाहिए। वह शिक्षा प्रणाली को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसी वजह से तमिलनाडु में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है। हम यहां भी प्रस्ताव आने की बात सुन रहे हैं।

college studentcv bosegovernor