Murder : दहेज के रुपये वापस मांगने पर दूल्हे के परिवार ने की दूल्हन की हत्या

मुर्शिदाबाद : लापता नाबालिग का शव खून से लतपथ हालत में तालाब के किनारे से बरामद किया गया। उक्त घटना बुधवार को मुर्शिदाबाद के कांदी के भरतपुर इलाके की है। वहीं घटना की जांच में पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार नाबालिग की शादी तय हो गई थी लेकिन कुछ दिनों पहले टूट गयी। नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि दूल्हे के परिवार वालों ने दहेज के एडवांस पैसे लिये थे और शादी टूटने के बाद भी नहीं लौटाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे वापस मांगने पर दुल्हे के परिवार ने नाबालिग की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग मंगलवार से लापता थी। उसका शव बुधवार सुबह भरतपुर बागानपाड़ा के एक तालाब के किनारे से बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या की शिकायत दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें : Fire Accident : चूल्हे की आग के कारण पांच घर जलकर स्वाहा

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में उसकी शादी तय हो गई थी। वह नाबालिग थी इसीलिये कानूनी बाधाओं के कारण शादी टूट गई। नाबालिग के परिजनों का कहना है कि दूल्हे के परिवार वालों ने एडवांस में दहेज के रुपये लिये थे। वहीं शादी टूटने के बाद नाबालिग के परिवार ने उसे वापस करने को कहा जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि जिस युवक से नाबालिग की शादी तय हुई थी, उसके पिता व भाई उस पर बार-बार दबाव बना रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर नाबालिग को कर्ज के पैसे वापस करने की मांग पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद नाबालिग मंगलवार से लापता हो गई जिसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं बुधवार सुबह नाबालिग का शव बरामद किया गया। नाबालिग की मां ने युवक के पिता और भाई के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शादी तय होने के बावजूद नहीं हुई। उन्होंने पैसे वापस मांगे तो युवक, उसका भाई और पिता ने नाबालिग को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान मुर्शिदाबाद पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

bridemurdermurshidabad