हार्डकोक प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने बैठक कर Coal India Policy पर जताई नाराजगी

निरसा : द स्मॉल स्केल बी-हाईव हार्डकोक प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का 45 वां वार्षिक आमसभा का आयोजन कुमारधुबी क्लब में किया गया । वार्षिक आमसभा में बतौर अतिथि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर कुमार मंत्री व उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा उपस्थित थे। सचिव सतीश कुमार अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अध्यक्ष बिनोद पौद्दार ने अध्यक्षता किया । कानूनी सलाहकार नितिन सिंह ने भी सुझाव दिए। आमसभा में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन भी किया गया। आमसभा में उपस्थित प्रायः सभी सदस्यों ने कोल इंडिया के कोयला आवंटन पॉलिसी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आवंटन पॉलिसी के कारण अधिकांश हार्डकोक इकाई के समक्ष बंदी का खतरा उत्पन्न हो गया है।

 

ये भी पढ़ें :  बंगाल पंचायत चुनावों पर गृहमंत्री ने की टिप्पणी, भड़की टीएमसी

 

सदस्यों का कहना था कि कोयला के विभिन्न ग्रेड को एक ही क्लस्टर में समाहित करने से ज्यादा परेशानी हो रही है । नई पॉलिसी में आवंटन की मात्रा 100 मिलियन टन रखा गया है जो पर्याप्त नहीं है। आवंटन बढ़ाने से ही पूरे देश के एसएसआई इकाइयों को कोयला मिल सकता है। कहा कि प.बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरी के डिबुडीह चेकपोस्ट पर हार्डकोक, पर्ल कोक व कोकिंग कोयला लदे ट्रक को सभी वैध कागजात रहने के बावजूद कई कई दिनों तक रोके रहने की समस्या से एसोसिएशन के झारखंड व बंगाल अवस्थित सदस्य परेशान है । एफजेसीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार मंत्री ने कहा कि सदस्य इकाई की समस्या व सुझाव जानने के लिए रांची से आए हैं। व्यवसाय के साथ साथ राज्य की बेहतरी के लिए चैंबर लगातार प्रयासरत है।