बिहार और छत्तीसगढ़ सरकार के दबाब में 60/40 नियोजन नीति लाना चाहती है हेमंत सरकार : छात्र नेता

नियोजन नीति के विरोध में आज छात्र संगठन सीएम हेमंत सोरेन के कांके स्थित आवास का घेराव किया, जहां दर्जनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

रांची :  नियोजन नीति के विरोध में आज छात्र संगठन सीएम हेमंत सोरेन के कांके स्थित आवास का घेराव किया, जहां दर्जनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं कई छात्र पुलिस की लाठी से घायल हो गए. आंदोलनकारी छात्र सीएम आवास तक नहीं पहुंच सकें,  इसके लिए पूरे राजधानी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, करीब 36 जगहों पर बैरिकेटिंग लगाई गयी थी, इसके बावजूद छात्र पुलिस को कई जगह चकमा दे कर सीएम आवास के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके पहले राजधानी सहित विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटे  और करीब दो घंटे तक प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे, मोरहाबादी मैदान से छात्र जुलूस की शक्ल में पहले ऑक्सीजन पार्क के पास बैरिकेटिंग के तरफ बढ़े, फिर मोरहबादी टी ओ पी के पास पहुंचे, वहाँ भी रोके जाने के बाद छात्र अलग अलग टुकड़ियों में बंट कर पैदल सीएम आवास की तरफ बढ़े, जिससे पुलिस भी काफी परेशान रही.

 

ये भी पढ़ें : सरकार ने घेराव को असफल करने के लिए कसी कमर

 

धारा 144 लगाने पर छात्र नाराज

धारा 144 लगाने पर छात्र काफ़ी नाराज थे, छात्रों ने कहा की वे लोग सिर्फ सीएम से मिलकर अपने अधिकार की बात करना चाहते है, लें सरकार उन्हें अपराधियों की तरह बर्ताव कर आंदोलन से रोक रही है, वहीं 60/40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र नेता मनोज यादव ने साफ कहा की यह नीति उन्हें मंजूर नहीं है, उन्हें 100 फीसदी झारखंडी छात्रों के लिए देना होगा, सरकार बाहरी छात्रों को रास्ता देने लिए यह नीति लागू करना चाहती है, छात्र नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते कहा कि बिहार में भी राजद और कांग्रेस की सरकार है,जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, वहाँ की सरकार के दवाब में हेमंत सोरेन यह नीति लागू करना चाहते हैं, जबकि बिहार में अभी कई वकेंसी निकली हैं, जिसमें सिर्फ बिहार के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं, फिर झारखंड में यहाँ के छात्रों का हक़ क्यों मारा जा रहा है.

60-40 niyojan nitiHemant Sarkarhemant soren jharkhandjharkhand hemant soren newsJharkhand SarkarNiyojan Niti