चाईबासा में गरजे हेमंत, कहा – जो 1932 की करेगा बात, वही राज करेगा

शिक्षा और पुलिस विभाग में जल्द निकलेगी बहाली

खुटकट्टी मैदान में झामुमो के खतियानी जोहार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

2024 में होने वाली लोकसभा व विधानसभा चुनाव का किया आगाज

कमल वाले हमें परेशान कर सकते है परास्त नहीं

चाईबासा :  प0 सिंहभूम जिले के खुटकट्टी मैदान में झामुमो के खतियानी जोहार यात्रा को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें जहां भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा वहीं कहा कि कमल वाले मुझे परेशान कर सकते है लेकिन परास्त नहीं  । अब जो 1932 का बात करेगा वही लोग झारखंड में राज चलाएगा। बहुत साल बीत गया 20 साल इन लोगों को बेदखल करने में लगा। मैं जानता हूं विपक्ष के लोग जांच एजेंसी लगाकर हमें परेशान करने का प्रयास करेंगे ।  लेकिन हम डरने वालों में से नहीं। विपक्षी पार्टी व्यापारियों का जमात है यह लोग बांटने नहीं यहां के लोगों को लूटते हैं। यहां के बैंकों में 24000 करोड़ों रुपए है लेकिन यह पैसे यहां के लोगों के लिए नहीं है बाहर के लोगों के लिए है। ये लोग हमें छुआछूत जैसे नजरों से देखते हैं आज हमने स्वरोजगार पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री स्वराज योजना सहित कई योजनाएं लागू किया है। स्वरोजगार के लिए आप सरकार के पास आवेदन करें आपको सरकार स्वरोजगार देगी।

बाहरी लोग लिट्टी-चोखा बेचकर झारखंड में बिल्डिंग बना रहे

कृषि,पशुपालन तथा मछली पालन के क्षेत्र में भी आप आयें। उन्होंने कहा कि जब हम कहीं दूसरे राज्यों में जहाज पर जाते हैं तो आंध्र प्रदेश तेलांगाना जैसे राज्यों में ऊपर से जब हम देखते हैं तो वहां मुर्गी पालन वाला हेचरी ही हेचरी दिखता है। आज हम झारखंड में आंध्र का ही अंडा और मछली खा रहे हैं। लेकिन हम यहां के लोग क्यों मुर्गी पालन व मछली पालन नहीं करते। उन्होंने कहा कि बाहर के लोग झारखंड में आकर झोपड़ी बनाकर तथा गुमटिओ में चाय,लिट्टी-चोखा और गुपचुप बेचकर बिल्डिंग बना रहे हैं। लेकिन हम वही झोपड़ी में रह रहे हैं। हमने आप की सरकार आप की योजना कार्यक्रम के तहत गांव-गांव घर-घर पंचायतों में शिविर लगाकर आदिवासी पिछड़े दलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया।सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 9 लाख छात्राओं को जोड़ना है जिसमें से 7 लाख के करीब बच्चों को जोड़ा जा चुका है। उन्होने यह भी कहा कि अब इस राज्य के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए रूपये का आभाव नहीं होगा सरकार शिबू सोरेन क्रेडिट कार्ड योजना लागू कि है जिससे 4% ब्याज दर पर लोन देगी प्रती छात्र छात्राओं 15-15 लाख रूपए ताकी बेहतर शिक्षा हांसिल कर यहा के बच्चे आईएस,आईपीएस, पत्रकार, बीडीओ,सीओ और डॉक्टर इंजिनियर बन सके।हमारी सरकार विकास कर रही है जिसे कमल वाले नहीं पचा पा रहें है

शिक्षा और पुलिस विभाग में जल्द निकलेगी बहाली

उन्होंने कहा कि ना जाने कितने लोगों ने झारखंड आंदोलन में पुलिस की लाठी खाया।कई लोग जेल में भी गए।आज भी राज्य को अंजाम तक पहुंचाने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने अलग राज्य की लड़ाई लड़ी गांव गांव जंगल पहाड़ों में जाकर इसके लिए लोगों से मिला। इस दौरान ये लोग आदिवासियों पर हंसते थे। झारखंड अलग राज्य गठन के बाद विपक्ष के लोगों ने कहा कि लेकिन सरकार ये लोग नहीं चला पाएंगे। सही में 20 साल तक इन लोगों ने सत्ता पर कब्जा कर राज्य को चलाया। इन लोगों की 20 साल तक आदिवासियों को गाली देने और अत्याचार करने की नियति बन गई थी।लेकिन आज हमारे कान नाक और आंख सभी खुल गये हैं अब वे लोग बेवकूफ नहीं बना सकते हम उन्हे बेवकूफ बनाएगें।साथ ही उन्होने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली निकलेगी जिसमें यहां के ही युवाओं को नौकरी मिलेगी वह भी 1932 के खतियान के अनुसार।अब चुनाव नजदीक आ रहा है विपक्ष वाले नये नये षड़यंत्र रच कर परेशान करेगें,लेकिन हम लोग डरेगें नहीं उन लोगों जड़ से उखाड़ फेकेगें। उन्होनें यह भी कहा कि नौकरी पेशा के लिए झारखंड में नीति बनते है और कमल वाले यूपी बिहार के लोगों से नियम को निरस्त करवातें है।

यह भी पढ़ें —  अधिकारियों को सीएम ने दी नसीहत ,अपनी जिम्मेदारियों को चुनौती के रूप में स्वीकार कर करें कार्य , तभी मिलेंगे बेहतर नतीजे