हेमंत सोरेन आज करेंगे Dream Project का उद्घाटन, 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की होगी शुरुआत

रांची : आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है.यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शी पहल है.बता दे कि निजी स्कूलों को टक्कर देने के मकसद से यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. सीएम जगन्नायपुर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. राज्य भर में बने 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इस योजना के तहत राज्य भर में कुल 4496 नए स्कूल खोले जाएंगे. पहले चरण में आधिकारिक तौर पर 80 स्कूल का उद्घाटन हो रहा है और सभी स्कूल को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. आज जिन 80 सरकारी स्कूलों का उद्घाटन किया जा रहा है, उन पर काम नवंबर 2021 में ही शुरू हुआ था. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक की कक्षाएं चलेंगी. हर स्कूल की क्षमता 1200 छात्रों की है. दाखिले के लिए परीक्षा देनी होगी. कक्षा में अंग्रेजी के प्रयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा. लेकिन पढ़ाई के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों का प्रयोग किया जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें : चाईबासा के बंदगांव में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा छिपाए गए हथियार व अन्य सामान बरामद

 

रांची में पांच शैक्षणिक संस्थान हैं, जिनमें जिला स्कूल, बालकृष्ण प्लस टू हाई स्कूल और बरियातू में सरकारी गर्ल्स स्कूल शामिल हैं. शिक्षा विभाग के नवनीत उज्जवल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चे भी आधुनिक तरीके से पढ़ाई करेंगे. उन्हें स्मार्ट क्लास और डिजिटल क्लास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. बता दें कि पहले चरण में बोकारो, चतरा और देवघर को 3-3 उत्कृष्ट विद्यालय मिलेंगे. इसके अलावा धनबाद को 03, दुमका को 04, गढ़वा को 03, गिरीडीह को 04, गोडा को 03, गुमला को 03. हजारीबाग को 04, जामताड़ा को 03, खूंटी को 03, कोडरमा को 03, लातेहार को 04, लोहरदगा को 03. पाकुड़ को 03, पलामू को 03, पश्चिमी सिंहभूम को 04, सिंहभूम को 03 और रामगढ़ को 03 उत्कृष्ट स्कूल मिलेंगे. इसी तरह रांची को 05 साहिबगंज को 04, सरायकेला खरसावां को 3 और सिमडेगा को 03 स्कूल मिलने वाले हैं. बता दें कि दिल्ली की तर्ज पर इन सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने का काम किया जा रहा है। अब तक इस पर 310 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं.