आज शाम 5 बजे ही हेमंत सोरेन लेंगे शपथ

रांची: हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम के रूप में आज शाम 5 बजे ही शपथ लेंगे. वहीं कैबिनेट के विस्तार पर बाद में निर्णय लिया जाएगा. बताते चले कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद उनको I.N.D.I.A विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना गया है. वहीं चंपई सोरेंन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है और हेमंत सोरेंन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. अब झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. राजभवन ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण भी दे दिया है. आपको बता दें कि हेंमत सोरेन 07 जुलाई को शपथ लेने वाले थे लेकिन बड़ी खबर सामने आ रही है केि हेंमत सोरेन को आज ही मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह का समय 5:00 बजे तय किया गया है.

ये भी पढ़ें : चैंपियन बनकर लौटी टीम इंडिया, ट्रॉफी के साथ एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, जर्सी थीम पर बना चैंपियन केक भी किया कट