हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

नई दिल्ली: ज्ञानवापी का मामला पूरी तरह से सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले कोर्ट ने एएसआई सर्वे को पब्लिक करने की इजाजत दे दी थी। इसमें कई ऐसी चीजे मिली थी जो पूरी तरह से हिंदू पक्ष में जा रहे थें। अब इसी मामले को लेकर हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में एएसआई को निर्देश देने की मांग की गई है कि बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वजूखाने का सर्वे करने का निर्देश दिया जाए।

हिंदू पक्ष का कहना है कि कोर्ट एएसआई के डीजी को निर्देश दे कि शिवलिंग के आसपास की दीवार को हटाया जाए और शिवलिंग को नुकसान पहुंचाये बिना वैज्ञानिक सर्वे को अंजाम दिया जाए। हिंदू पक्ष ने 19 मई, 2023 को दिए उस आदेश को वापस लेने की मांग की है, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग वाली जगह के वैज्ञानिक सर्वे के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।

Archaeological Survey of Indiagyanvapi mosquehindu pakshaSupreme court