जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, गुरुदेव को किया नमन

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती पर

कोलकाता। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अमित शाह टैगोर के जयंती समारोह में भाग लेने के लिए बंगाल के एक दिवसीय दौर पर आये। वह प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह करीब ग्यारह बजे उत्तर कोलकाता के जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी पहुंचे और वहां टैगोर के पुश्तैनी आवास का दौरा किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उस कमरे का दौरा किया जहां टैगोर रहते थे। गृहमंत्री ने वहां के अधिकारियों से भी बात की, जिन्होंने उन्हें उस जगह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया।

जोड़ासांको से निकलने के बाद गृहमंत्री ‘लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए उत्तर 24 परगना में पेट्रापोल के सीमावर्ती क्षेत्रों और निकटवर्ती कल्याणी सीमा चौकी का दौरा किया।

गृहमंत्री सोमवार को रात में कोलकाता पहुंचे थे।

amit shah latestletes news of west bengalrabindranath tegor