गृह मंत्री अमित शाह बाबाधाम में 4 फरवरी को, खाद कारखाना का रखेंगे नींव

बाबा मंदिर में पूजा-्अर्चना और जसीडीह में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे गृह मंत्री

रांची : देश के गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को देवघर का दौरा करेंगे . उस दिन सबसे पहले गृह मंत्री बाबा बैधनाथ की पूजा अर्चना करेंगे उसके बाद जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में खाद कारखाना का शिलांयास करेंगे. वहीं पर गृह मंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । गृह मंत्री के आगमन को लेकर जहां संथाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, वहीं प्रदेश भाजपा कमेटी तैयारियों को अंतिम रूप में जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश , भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सांसद आदित्य साहू, विधायक नारायण दास और रणधीर सिंह समेत कई नेताओं ने तैयारियों की समीक्षा की. बाबूला4ल मरांडी ने कहा कि गृह मंत्री का देवघर की धरती पर आगमन का महत्वपूर्ण है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह झारखंड के युवाओं के लिए सौभाग्य है कि गृह मंत्री उन्हें रोजगार देने के लिए बाबानगरी में खाद कारखाना का शिलांयास करेंगे ।

यह भी पढ़ें —  फरवरी के मध्य में अणुव्रत के गढ़ में गरज सकते हैं अमित शाह