झारखण्ड में भीषण सड़क हादसा, होमगार्ड जवान समेत चार की मौत

रांची : चतरा और रांची के बॉर्डर पर स्थित पिपरवार के बेलवाटांड चौक पर बुधवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में होमगार्ड जवान पंकज कुमार सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चा बुरी तरह से घायल भी हुआ है.झारखंड के चतरा जिले में तैनात होमगार्ड जवान पंकज कुमार, पंकज की पत्नी गुड़िया देवी और दोनों बच्चे राजदीप और सलोनी की रांची के पिपरवार में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में होमगार्ड जवान का एक और बेटा दीपराज बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम भेलवाटांड चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. उस बाइक पर पति पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे.

 

ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ रांची में दाखिल करेंगे नामांकन

 

टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार बाइक को रगड़ते हुए 100 मीटर की दूरी पर जाकर रुका और कार का चालक फरार हो गया. टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही बाइक पर बैठी महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि घायल एक व्यक्ति और दो बच्चों को बचरा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति और एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान चतरा प्रतापपुर के पंकज के रूप में की गई.