मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 22 यात्रियों की मौत, 30 से ज़्यादा घायल

खरगोन/रांची : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक बस पुल से नदी में गिर गई है. बता दे कि इस हादसे में अभी तक 22 यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं 30  से ज़्यादा यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह हादसा जिले के ऊन थाने के दसंगा के समीप डोंगरगांव पुल पर हुआ। यात्रियों से भरी बस करीब 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिये आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट किया है उन्होंने लिखा हैं कि खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।