I.N.D.I.A. Alliance Rally : उलगुलान रैली में भाग लेने के लिए नेताओं का आना हो गया शुरू

रांची : इंडिया गठबंधन की ओर से 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाली रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें इंडिया गठबंधन के देशभर के नेताओं का जुटान होगा. इंडिया गठबंधन उलगुलान न्याय महारैली से झारखंड में चुनावी शंखनाद करेगा. वही उलगुलान न्याय महारैली मेें शामिल होने के लिए लोगों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेंगे.गठबंधन में शामिल नेताओं ने महारैली में पांच लाख लोगों को शामिल होने का दावा किया है.गणमान्य व्यक्तियों के आगमन से पहले पूरे कार्यक्रम स्थल को डॉग स्क्वायड सुरक्षा कर्मियों द्वारा सुरक्षित कर दिया गया. बताते चले कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली की तैयारियों का जायजा शनिवार को लिया.

 

ये भी पढ़ें : जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने महारैली में शामिल होने को लेकर सहमति प्रदान कर दी है. रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था में दो हजार जवान और अफसर तैनात रहेंगे. महारैली में शामिल होने के लिए बाहर से आनेवाले लोगों के वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी ने रूट लाइन और पार्किंग को लेकर शनिवार को आदेश भी जारी कर दिया.