बीकानेर रेंज में घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया

तलाशी में कोई सामान नहीं मिला

श्रीगंगानगरः बीकानेर रेंज में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार की रात भारत की सीमा में घुस रहे एक घुसपैठिए को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने मार गिराया है।
बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार के अनुसार शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में जंगल से होकर आ रहे घुसपैठिए को रात्रि गश्त कर रहे जवानों ने रोकने की कोशिश की।

यह घुसपैठिया बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के पास शेरपुरा पोस्ट पर जीरो लाइन से लगभग 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस चुका था। जवानों के रोकने पर भी वह नहीं रुका तो जवानों ने फायरिंग की। उसमें वह ढेर हो गया।

इस बीच एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे। डीआईजी ने यह भी बताया कि मारे गए घुसपैठिए की उम्र लगभग 22 वर्ष है। उसकी तलाशी में कोई सामान नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ेः मुर्शिदाबाद में बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा

bsf in jammu kashmirbsf jammu kashmirencounter in jammu and kashmirjammu and kashmir newsjammu kashmir army jawanjammu kashmir border