दलित बस्ती पहुंचे इरफान अंसारी, कहा…..!!

जगदीशपुर : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने लगे है। श्री अंसारी सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के जगदीशपुर की दलित बस्ती में गए, जहां ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया। उस बस्ती के सैकड़ों लोगों ने श्री अंसारी को माला और गमछा दिया। साथ ही बिना रुके इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे 10 मिनट से ज्यादा लगाते रहे। ग्रामीणों के अनुसार श्री अंसारी बिना भेदभाव किए सरकार की तमाम योजनाओं को बराबर बराबर बांटते ही नहीं बल्कि उन योजनाओं को जमीन पर उतारते हैं। नारायणपुर के रमेश ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जो काम किया है वह 1 दिन मील का पत्थर साबित होगा। रमेश यह भी कहते हैं कि श्री अंसारी का दलित बस्ती में आना इस गांव के लिए सौभाग्य की बात है। बता दें कि डॉक्टर इरफ़ान अंसारी जन मानस के नेता है। काफी चर्चित लोकप्रिय एवं गरीबों के मसीहा के तौर पर अपनी साख जमा ली है। सभी वर्ग के लोगों के बीच पूरे राज्य के सबसे उभरते हुए नेता के तौर पर इन्होने अपनी पहचान बना ली है।

 

ये भी पढ़ें :  सौहार्द बिगाड़ने के मंसूबे रखने वाले असामाजिक तत्वों को लगा झटका