Jaipur Train Firing : चलती ट्रेन में RPF कांस्टेबल ने की फायरिंग, 4 लोगों की मौत

ब्यूरो रांची : पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की. एक RPF ASI और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. बता दे कि आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है. जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में एएसआई समेत 4 लोगों के की मृत्यु हो गई.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक सीनियर एएसआई टीकाराम मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर के श्यामपुरा गांव का रहने वाला था. उसकी पोस्टिंग आरपीएफ गुजरात में थी. फारिंग करने वाला आरोपी आरपीएफ गुजरात का ही कॉन्स्टेबल चेतन बताया जा रहा है. दोनों की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनाती थी.

आरोपी कांस्टेबल ने सर्विस हथियार से हमला किया था. यात्रियों के अनुसार जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन के बी-5 कोच में यह फायरिंग हुई. घटना सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुई है. फायरिंग में चार लोगों को गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है. RPF कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यात्रियों के मुताबिक वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच फायरिंग की घटना हुई.

यात्रियों के मुताबिक पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती हुई जयपुर मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की. उसने आरपीएफ के एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी. इसके बाद वह दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन के दरवाजे से बाहर कूद गया. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मुम्बई के मीरा रोड, बोरीवली के बीच जीआरपी मुम्बई पुलिस टीम ने कॉन्स्टेबल चेतन को गिरफ्तार किया.उसे बोरीवली पुलिस स्टेशन में रखा गया है. इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. पैसेंजर्स अपनी जान बचाने के लिए अन्य बोगियों में भागने लगे.

Also Read : धर्मेंद्र और शबाना का Lip-Lock देख फैंस के उड़े होश,धर्मेंद्र बोले – रोमांस की कोई उम्र नहीं होती!