आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद स्थगित

कहा-अगर हम हड़ताल के लिए सड़कों पर उतरे और कोई अप्रिय घटना घटी तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा दिया जायेगा.

रांची : झारखंड की सियासत में सियासी भूचाल आया है. बता दे कि कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई झेल रहे राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद राज्य के आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद का आह्वान किया था. लेकिन आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद की घोषणा अब वापस ले ली गयी है. आदिवासी संगठनों का तर्क है कि अगर हम हड़ताल के लिए सड़कों पर उतरे और कोई अप्रिय घटना घटी तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा दिया जायेगा. आदिवासी संगठनों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बंद स्थगित किया जाता है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यही चाहता है. इसलिए हम बंद का ऐलान वापस लेते हैं.

 

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आज झारखंड बंद