झारखंड बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ये है ताजा अपडेट

रांची : झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों से खबर मिली है कि छात्रों का यह इंतजार 1 या 2 दिनों में खत्म हो सकता है. बोर्ड ने मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और जल्द ही 10वीं और 12वीं रिजल्ट (Jharkhand 10th, 12th Result 2024) की घोषणा भी कर देगा. परीक्षा में शामिल छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in या jacresults.com पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स jac.nic.in और jacresults.com पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है (Jharkhand Board Result 2024 Date and Time). झारखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 भी इन्हीं दो वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. झारखंड बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रिजल्ट से जुड़े अपडेट चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी में हुई थी.

ये भी पढ़ें : गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान 9.95 लाख रुपये जब्त

झारखंड बोर्ड की तरफ से फिलहाल रिजल्ट डेट पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है (JAC Results 2024 Date). झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट जारी होने से 1 या 2 दिन पहले ही डेट की घोषणा करेगा. जैक बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को जारी होना लगभग तय है. इस साल करीब 7.50 लाख स्टूडेंट्स ने जैक बोर्ड परीक्षा दी थी. झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 06 से 26 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी (Jharkhand Board Exam 2024).