झारखंड के सरकारी स्कूल की परीक्षा में हुआ बदलाव

16 को होने वाली परीक्षा अब 18 से होगी शुरू

रांची : राज्य में सरकारी स्कूल की परीक्षा का समय बदल गया है। राज्य में कक्षा 1 से 7 तक होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख बदल दी गयी है। पहले यह परीक्षा 16 जनवरी से होने वाली थी। इस परीक्षा को झारखंड में मनाए जाने वाले टुसू पर्व की वजह से आगे बढ़ाया गया है।

झारखंड शिक्षा परियोजना ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन करते हुए 18 जनवरी से अर्धवार्षिक परीक्षा लेने का फैसला किया है. परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी को होगी।

ध्यान रहे कि कक्षा 1 से 7 तक अर्धवार्षिक परीक्षा आगामी 16 से 18 जनवरी तक विद्यालय स्तर पर आयोजित होनी थी। 16 जनवरी से राज्य में भर में टुसू पर्व मनाया जाएगा।

इसे देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को बीते दिन एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने टुसू पर्व का हवाला देते हुए परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की थी। परीक्षा और टुसू पर्व के साथ होने से अभिभावन परेशान थे। अब परीक्षा की तिथि में बदलाव से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।

 

यह भी पढ़ें – सरायकेला में पिकअप वैन पलटने से हादसा, 4 मजदूर की मौत

# झारखंड के सरकारी स्कूल की परीक्षा में हुआ बदलाव