झारखंड हाईकोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर 8 फरवरी को होगी सुनवाई

राहुल गांधी की ओर से हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने के लिए मांगा गया समय

रांची : भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के वर्ष 2018 के अधिवेशन में टिप्पणी करने से जुड़े चाईबासा कोर्ट में दर्ज केस को निरस्त करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दाखिल याचिका की सुनवाई बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में हुई।

मामले में वादी राहुल गांधी की ओर से हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने के लिए कोर्ट से 2 सप्ताह के समय की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 8 फरवरी निर्धारित की है।

प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार साहू एवं गौतम कुमार ने पैरवी की। मामले में प्रतिवादी प्रताप कुमार की ओर से प्रतिशपथ पत्र दाखिल किया जा चुका है।

दरअसल, यह मामला राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने से जुड़ा है। जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है। कांग्रेसजन किसी हत्यारा को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर सकते हैं, यह भाजपा में ही पॉसिबल है।

इसे लेकर भाजपा नेता प्रताप कुमार ने चाईबासा कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराई थी, जिस पर चाईबासा कोर्ट ने संज्ञान ले लिया था। इसी संज्ञान आदेश को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

शिकायतकर्ता भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कहा है कि अमित शाह के खिलाफ जितने भी केस थे, उनमें से बरी हो चुके हैं ऐसे में राहुल गांधी की ओर से कैसे ऐसा स्टेटमेंट दिया गया है। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में हुई।

#झारखंड हाईकोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर 8 फरवरी को होगी सुनवाई