झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की

1932 खतियान की दुहाई देकर झारखंड के अंदर जोहार यात्रा के माध्यम से राज्य के लाखों नौजवानों को दिग्भ्रमित कर ठगने का काम किया है जिसकी सच्चाई सामने आ गई है।

रांची : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज की घोर निंदा झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया है। इस संबंध में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन 1932 खतियान की दुहाई देकर झारखंड के अंदर जोहार यात्रा के माध्यम से राज्य के लाखों नौजवानों को दिग्भ्रमित कर ठगने का काम किया है जिसकी सच्चाई सामने आ गई है। अब जब यहां के नौजवान अपना हक मांग रहे हैं तो वहां पर उन्हें पुलिस लाठीचार्ज व कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है। अजय राय ने कहा कि जब यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार के नाम पर जब खुद सरकार ठगने का काम कर रही है तो ऐसे परिस्थिति में ये युवा इंसाफ किससे मांगे। जब करो मरो की इस्थिति ही हेमंत सरकार ने पैदा किया है तो बेरोजगार युवाओं के सामने आंदोलन के सिवा कुछ रह नही जाता अजय राय ने कहा कि लाठी गोली से यहां आंदोलन रुकने वाली नहीं है जब तक नियोजन नीति पर पुनर्विचार सरकार नहीं करती तब तक आंदोलन के सिवा कहीं कोई चारा बच नहीं जाता। उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर लाठी बरसाई है उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए।

 

ये भी पढ़ें : High Court : झारखंड हाई कोर्ट में हाजिर हुए परिवहन सचिव