Jharkhand Weather Update: झारखंड के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

रांची : झारखंड के लोगों को 6 मई से भीषण गर्मी और लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. रांची समेत राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. इस दौरान रांची के अलावा कोल्हान और संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों में भी तापमान में कमी आने की संभावना है.

 

ये भी पढ़ें : झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई से 1 जून तक 14 सीटों पर होगा मतदान

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल और असम के तराई क्षेत्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके प्रभाव से झारखंड के मौसम में बदलाव आयेगा. कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि 8 से 10 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. एक तरफ जहां कुछ जिलों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में लू को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गोड्डा, पाकुड़, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में कुछ जगहों पर लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.